लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान (DS Chauhan) को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) का प्रभार दिया गया है। यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ने उनकी नियुक्ति की चिट्ठी जारी कर दी है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी चिट्ठी में कहा गया है “आरआर-1987 के पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के पद से स्थानान्तरित हो जाने के फलस्वरूप शासन द्वारा जनहित में आपको पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना के पद के दायित्वों के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (विभागाध्यक्ष),का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का निर्णय लिया गया है.”
यहां बता दें कि अनुमान है, पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति जुलाई के बाद ही होगी क्योंकि तब तक वरिष्ठता के आधार पर आरपी सिंह और आर के विश्वकर्मा मात्र 6 माह का सेवा काल बचा होने के कारण रेस से बाहर हो जायेंगे और चौहान शीर्ष चार में आ जायेंगे, उनका रास्ता साफ हो जायेगा
राजीव कुमार होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे प्रभार
प्रदेश के डीजीपी के तौर आईपीएस अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बता दें कि देवेन्द्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) डीजी इंटेलीजेंस के पद पर तैनात थे। उनकी छवि बेहद ईमानदार और साफ सुथरी कही जाती हे। देवेन्द्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) 1988 बैच के डीजी रैंक अधिकारी हैं। वह मेहनती और कुशल अधिकारी माने जाते हैं।
पिता का अरमान सुन भावुक हुए पीएम मोदी, बोले- बेटी का सपना पूरा करने के लिए मैं करूंगा मदद
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस के महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने , विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त कर करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर तबादला कर दिया है ।