जम्मू, 20 मई (हि.स.)। आतंकवादी संगठनों तक पैसा पहुंचाने तथा उनकी मदद करने के आरोप में सस्पेंड किए गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंद्र सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के दो सरकारी शिक्षकों की भी तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को राज्य की सुरक्षा के हित में आतंकवादियों के मददगार डीएसपी देविंद्र सिंह को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।
भारतीय शूटिंग कोच मोनाली गोरहे ने ज़िन्दगी की जंग हारी
इसके अलावा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा जिला के दो शिक्षकों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड 2 के प्रावधान के उपखंड सी के तहत नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।
दो बर्खास्त शिक्षकों में कुपवाड़ा के करनाह के ग्राम दिलदार बटपोरा के गुलाम मोहम्मद शेख के पुत्र बशीर अहमद शेख और मोहम्मद युसूफ गनी शामिल हैं।