दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने 26 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने 9 नवंबर से 25 नवंबर के बीच होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। इसके अलावा डीएसएसएसबी ने 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं।
26 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाली भर्ती परीक्षाओं में दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशनव लिमिटेड में जूनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश), दिल्ली जल बोर्ड में असिस्टेंट बैक्टीरियोलॉजिस्ट व पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, डीटीसी में अकाउंटेंट, शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचर, डीटीसी में लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में ड्राइवर के पद शामिल हैं।
कई भर्ती परीक्षाएं 9 नवंबर 2021 से 25 नवंबर 2021 के बीच होंगी। जिन पदों की परीक्षा तिथियां घोषित हुई हैं, उनमें हैं – डीटीसी में जूनियर क्लर्क, डीटीटीई में टेक्निकल असिस्टेंट, डीएएमबी में फी कलेक्टर/सब इंस्पेक्टर/ऑक्शन रिकॉर्डर, डीटीसी में फार्मासिस्ट, समाज कल्याण विभाग में टीजीटी, जीबी पंत कॉलेज में वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर, डीटीसी में हिन्दी ट्रांसलेटर-कम असिस्टेंट, एफएसएल में साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी), शिक्षा निदेशालय में लाइब्रेरिन।
पटाखों पर SC ने जताई नाराजगी, कहा- जश्न हो, दूसरों की जान की कीमत पर न हो
डीएसएसएसबी ने नोटिस में यह भी कहा है कि उम्मीदवार अपना ईमेल एड्रेस व मोबाइल नंबर अपडेट रखें। ई एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय व स्थान लिखा होगा। जल्द ही ई एडमिट कार्ड व ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे।
सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र मास्क पहनकर पहुंचना होगा। केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 बचाव संबंधी निशानिर्देशों का पालन करना होगा