Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब टीवी देखना होगा महंगा! बढ़ सकते हैं DTH रिचार्ज के दाम

DTH

DTH

TV देखना जल्द महंगा होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्ट-टू-होम या DTH सर्विस जल्द महंगी होने वाली है। यानी महंगाई की मार DTH कंज्यूंमर्स पर भी पड़ने वाली है। नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 का असर कस्टमर्स पर पड़ेगा। हालांकि, एक बार में कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी।

ET की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉडकास्टर के द्वारा बढ़ाई गई कीमत को DTH ऑपरेटर्स कंज्यूमर्स पर डाल सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि DTH सर्विस की कीमत एक बार में नहीं बढ़ाई जाएगी इसको फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा।

50 रुपये तक की हो सकती है बढ़ोत्तरी

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि एक बार में ही कीमत में बढ़ोत्तरी से कस्टमर्स परेशान हो सकते हैं। इस वजह इसको फेज्ड मैनर में जारी किया जाएगा। कस्टमर के बिल में 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

FICCI-EY 2022 की रिपोर्ट में बताया गया है कि TV सब्सक्रिप्शन के लिए एवरेज रेवन्यू पर यूजर या ARPU 223 रुपये है। Tata Play ने पब्लिकेशन को बताया कि कंपनी कीमत में बढ़ोत्तरी 4 से 6 हफ्तों में करेगी।

DTH बिल्स पर जल्द पड़ेगा असर

कस्टमर्स के DTH बिल्स पर भी आने वाले समय में असर देखने को मिलेगा। हालांकि, ये बढ़ोत्तरी बहुत ज्यादा नहीं होगी। कंज्यूमर्स अपने बिल में 5 परसेंट से 6 परसेंट का हाइक अपने बिल में देख सकते हैं क्योंकि DTH ऑपरेटर्स नेटवर्क कैपिसिटी फी या NCF को नहीं बढ़ा रहे हैं।

सौर ऊर्जा से चलाइए खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, योगी सरकार देगी 50% तक सब्सिडी

आपको बता दें कि ओवर-द-टॉप या OTT प्लेयर्स काफी तेजी से भारत में बढ़ रहे हैं। ये DTH इंडस्ट्री के ग्राउंड में भी बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। अगर DTH सर्विस महंगी होती है तो और भी ज्यादा यूजर्स OTT प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ेंगे।

Exit mobile version