नई दिल्ली| दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय ( डीटीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के समेस्टरों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया हैं। जिसके तहत 25 जुलाईं से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। डीटीयू प्रशासन ने इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत बीटेक (सातवें समेस्टर) के लिए छात्रों का पंजीकरण 25 जुलाई को दिन में तीन बजे से शुरू होगा। इसी तरह बीटेक (पांचवे समेस्टर) के लिए 26 जुलाई, बीटेक (तृतीय समेस्टर) के लिए 27 जुलाई से पंजीकरण प्रारंभ होगा। बीबीए (तृतीय व पांचवें समेस्टर), बीटेक (सांध्यकालीन) एमटेक (तृतीय व पांचवें समेस्टर), एमएससी व एमबीए के तीसरे समेस्टर के लिए लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 27 जुलाई शाम तीन बजे शुरू होगी। पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 जुलाई है।
गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर सितंबर में फाइनल ईयर की परीक्षा कराएगा इग्नू
ऑनलाइन होगा पंजीकरण
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में अनुसार पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। डीटीयू नकी बेवसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसी भी तरह से ऑफलाइन पंजीकरण नहीं किया जाएंगे।