Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक्टिव हुआ DU एडमिशन CSAS पोर्टल लिंक, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

DU UG

DU UG

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज, 12 सितंबर को 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए ग्रेजुएट एडमिशन (DU Admission) के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्‍टम (CSAS) पोर्टल लॉन्च कर दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर विजिट कर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवारों के पास केंद्रीय विश्वविद्यालय में अपनी पसंद के ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए 03 अक्टूबर तक का समय होगा। एडमिशन पोर्टल 21 दिनों तक खुला रहेगा। उम्‍मीदवार 03 अक्टूबर की शाम तक रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। डीयू में एडमिशन के लिए उम्‍मीदवारों को पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा, फिर काउंसलिंग में शामिल होना होगा।

DU Admissions 2022: कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन

स्‍टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर विजिट करें।

स्‍टेप 2: अब ग्रेजुएट एडमिशन के लिंक को ओपन करें।

स्‍टेप 3: अब अपने जरूरी पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्‍स भरें और मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड रहें।

स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें।

मदरसा बंद कराने के लिए छात्र ने रची साजिश, 13 साल के बच्चे ने की दोस्त की हत्या

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, इस साल, दिल्ली विश्वविद्यालय पहली बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आधार पर छात्रों को एडमिशन देगा। बता दें कि CUET UG Result 2022 की घोषणा 15 सितंबर तक कर दी जाएगी। उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

Exit mobile version