नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मंगलवार देर रात पहली कटऑफ जारी कर दी है। कॉलेज ने सामान्य श्रेणी के वाणिज्य संकाय से 12वीं पास छात्रों के लिए बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में दाखिला के लिए सबसे अधिक 99.25 फीसदी की कटऑफ जारी की है।
तमिलनाडु में सरकारी स्कूलों के छात्रों को आरक्षण देने सर्वसम्मति से विधेयक को मिली मंजूरी
पिछले साल कॉलेज ने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में दाखिले के लिए 98.75 फीसदी की कटऑफ जारी की थी। वहीं पिछले साल सबसे अधिक बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 99 फीसदी की कटऑफ जारी हुई थी। इस तरह इस वर्ष दाखिला के लिए कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले 0.25 फीसदी का उछाल है। बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में दाखिला के लिए कॉलेज ने मानविकी संकाय वाले छात्रों के लिए 98.75 फीसदी की कटऑफ जारी की है, विज्ञान संकाय वालों के लिए 98 फीसदी की कटऑफ जारी की है।
दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश- डीयू ओपन बुक परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगा जारी
वहीं विज्ञान संकाय वालों के लिए इतिहास में दाखिले के लिए 99 फीसदी तो अंग्रेजी के लिए 98.75 फीसदी की कटऑफ जारी की है। बीए ऑनर्स संस्कृत में दाखिला के लिए सबसे कम 70 फीसदी (वाणिज्य संकाय), 65 फीसदी (मानविकी संकाय) और 70 फीसदी (विज्ञान संकाय) की कटऑफ जारी की है।