नई दिल्ली| डीयू ने स्पॉट एडमिशन के लिए मंगलवार को गूगल फार्म जारी किए हैं। ये फार्म उन छात्रों को भरना होगा जो छात्र प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स में अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं। इसलिए डीयू उन छात्रों से यह फार्म भरवा रही है।
इसके लिए वह छात्र भी दाखिले के पात्र होंगे जिनका नाम पूर्व में जारी मेरिट लिस्ट में आया तो जरूर था, लेकिन उन्होंने दाखिला नहीं लिया था। मौके पर दाखिला प्रक्रिया के तहत छात्रों को कॉलेज एवं पाठयक्रम उनके रैंक मेरिट के आधार पर मिलेगा। हालांकि डीयू ने यह भी कहा है कि स्पॉट एडमिशन दाखिला की गारंटी नहीं है सीट उपलब्धता पर ही निर्णय होगा।
ऑफिसर स्केल 2 और 3 पद के परिणाम जारी
ये तिथियां हैं महत्वपूर्ण
- 25 नवंबर- आवेदन के बाद शार्टलिस्ट छात्रों को सीट आवंटित करने की प्रक्रिया 25 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
- 26 नवंबर-चयनित छात्र दाखिले के लिए आवेदन करेंगे।
- 27 नवंबर- शाम पांच बजे तक कॉलेज, विभाग उनका दाखिला मंजूर करेंगे।
- 30 नवंबर- 27 नवंबर से 30 नवंबर रात 11.59 बजे तक फीस भुगतान का लिंक खुला रहेगा।