चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी) पर मंगलवार को दुबई से आये एक यात्री के पास से 814 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। युवक ने आयरन प्रेस में सोने को छिपाया हुआ था।
कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि एक यात्री को दुबई से तस्करी का सोना लाते हुए कस्टम की टीम ने पकड़ा है। तलाशी के दौरान युवक के पास लगेज में एक आयरन प्रेस निकला, जिसे खोलकर देखा तो उसमें सोने का बिस्किट रखा हुआ था। बरामद सोने का वजन करीब 814 ग्राम है और सोने की कीमत करीब 40,15,485 रुपये है।
सभी तटबंध सुरक्षित हैं, किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं : प्रसाद
उपायुक्त ने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया है। आरोपित यात्री को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद मामले की जांच की जा रही है।