दुबई। भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए मैत्री फुटबॉल मैच में संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 1-0 से हरा दिया। टीम की जीत में जम्मू कश्मीर के सोहेल ने अहम भूमिका निभाई। युवा खिलाड़ी सोहेल ने मैच के 79वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई। भारत की नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय गोल था।
रायबरेली : मुठभेड़ में चार स्मैक तस्कर पुलिस द्वारा किये गए गिरफ्तार
सोहेल ने मैच में जीत के बाद कहा, ‘मैं अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल करके बहुत खुश हूं। मैं इस गोल को अपने साथियों को समर्पित करना चाहूंगा। यह पूरी तरह टीम के प्रयास का परिणाम था और कुछ नहीं। ‘
भारत अंडर -16 नेशनल टीम के कोच बिबियानो फर्नांडीस ने कहा, ‘कांटे की टक्कर वाले पहले मैच में खाड़ी देश के खिलाफ हार के बाद युवा खिलाड़ियों ने रविवार को जीत दर्ज कर अच्छा प्रदर्शन किया। मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं। हम पहले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। बहरहाल यह जीत उन्हें विश्वास और बढ़ावा देगी, जिसकी हमें तलाश है। यह भविष्य के लिए भी बहुत मददगार साबित होगी।’
बी प्राक के फैंस के लिए आई अहम खबर, उन्होंने खरीदी एक नई लग्जरी कार
उल्लेखनीय है कि मैच के दौरान मेजबानों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय डिफेंडरों ने उन्हें पहला हाफ समाप्त होने तक रोक कर रखा। 55वें मिनट में हिमांशु जांगड़ा की जगह मैदान में आए सोहेल ने प्रतिद्वंदी डिफेंस को लगभग भेद दिया, लेकिन उनके शॉट का निशाना चूक गया। तीन मिनट बाद यूएई के एबिन्दा का प्रयास भी विफल हो गया। अंत में सोहेल ने 79वें मिनट में गोल कर दिया, जिसने भारतीय टीम को जीत दिलाई।