Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार के बेहतर प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी

cm ygoi

cm ygoi

यूपी में 24 घंटे के अंदर 26780 नए केस सामने आए हैं जबकि 28 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य हुए हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रामितों की पहचान के लिए टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है। 24 घंटों में 2.25 लाख से अधिक टेस्‍ट किए हैं, जिसमें 1.12 लाख टेस्‍ट आरटीपीसीआर के माध्‍यम से किए गए।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में टेस्‍ट, ट्रैक व ट्रीट को और प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कांटेक्‍ट ट्रेसिंग को मजबूत करने को कहा गया है। प्रदेश में 30 अप्रैल का कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक केस सामने आए थे।

सीएम के निर्देश पर नीतियों को प्रभावी रूप से अमल में लाने के बाद महज 6 दिनों में कोरोना के मामलों में रिकार्ड 50 हजार केसों की गिरावट आई है। लखनऊ में पिछले एक सप्‍ताह पहले तक 5 हजार से अधिक केस सामने आ रहे थे। महज 6 दिनों में सरकार की कोशिशों ने कोरोना पर लगाम कसने में कामयाबी पाई है।

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगा 25% प्रोत्साहन राशि

लखनऊ में 24 घंटे में 1864 नए केस सामने आए हैं जबकि 3755 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर चले गए। इसी तरह वाराणसी में 796 नए केस सामने आए हैं जबकि 1065 लोग कोरोना से जंग जीत अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज हो गए। कानपुर में कोरोना के 782 नए केस सामने आए जबकि 1557 लोग डिस्‍चार्ज हुए है। इसी तरह प्रयागराज में 517 नए केस सामने आए हैं जबकि 1047 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

यह वह शहर है जहां पर एक सप्‍ताह पहले कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा था लेकिन सरकार के कोरोना बेहतरीन कोरोना प्रबंधन ने कोरोना की रफ्तार धीमी कर दी है। सरकार इन्हें मूल वेतन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि देगी. यही नहीं यूपी में बड़े पैमाने पर रिटायर्ड चिकित्सक, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ मानदेय पर भी रखे जाएंगे। एनएचएम की स्वीकृत दर से 25 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

यूपी सरकार का आदेश, कोरोना कर्फ़्यू में इन्हें नहीं होगी ई-पास लेने की ज़रुरत

एमबीबीएस इंटर्न, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस अन्तिम वर्ष और जीएनएम छात्र-छात्राओं को भी मानदेय मिलेगा। सरकार की ओर से कोविड ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कार्मियों को मूल वेतन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इन दोनों प्रस्तावों पर सीएम योगी की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Exit mobile version