Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के चलते खुमकाल में लगने वाला भूतों का मेला प्रतिबंधित

भूतों का मेला

भूतों का मेला

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के खुमकाल में लगने वाला भूतों का मेला प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि खुमकाल में लगने वाला यह मेला दीपावली के पांचवे दिन से प्रारंभ होकर ग्यारस तिथि तक लगता है। इस बार यह मेला 19 नवंबर से प्रारंभ होना था। कोविड 19 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए मेले को प्रतिबंधित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव: भाजपा ने 33 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

इस मेले में भूत प्रेत के अद्दश्य साये से पीड़ित लोगों का आदिवासी पंडा पड़िहार मारपीट कर एवं ग्राम के तालाब में डुबकी लगवाकर इलाज करते है और भूत प्रेत को ग्राम में बने मालन माता के मंदिर में बांधकर छोड़ देते है।

इस मेले में छिंदवाड़ा, बैतूल एवं होशंगाबाद और आसपास के प्रेत बाधा से पीड़ित लोगों लाया जाता है। इस मेले में दो तीन हजार लोग शामिल होते हैं। यहाँ शराब के सेवन एवं असुरक्षित वातावरण के चलते कोरोना संक्रमण बढ़ सकता था।

इसके मद्देनजर मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भूतों का इलाज करने का काम इस वर्ष आदिवासी पंडा नहीं कर पाएगें।

Exit mobile version