Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घने कोहरे के चलते नहर में गिरी बारातियों से भरी कार, एक की मौत

accident

accident

एटा। पड़ोसी जनपद हाथरस में एक कार घने कोहरे के कारण रास्ता न दिखने पर नहर में गिर गई। इसमें कार सवार अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव नावली निवासी रामऔतार (50) की मौत हो गई। जबकि उनका चचेरा भाई दिनेश घायल हो गया। ये लोग बरात से लौट रहे थे।

मेडिकल कॉलेज पहुंचे घायल दिनेश ने बताया कि परिवार में ही अविनाशी की बरात गुरुवार को जिला हाथरस के गांव सलेमपुर गई थी। बरात चढ़ने के बाद देर रात को स्कॉर्पियो कार में सात लोग कार से वापस आ रहे थे।

सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव नगला विजन के पास सड़क पर अचानक कोहरा छा गया। जिससे सड़क नजर नहीं आ रही थी। कार सड़क पटरी से उतरकर किनारे नहर में जा गिरी। नहर में पानी बह रहा था। कार पलट गई और उसमें पानी भरने लगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एक की मौत

कार में सवार लोग एक-एक करके किसी तरह बाहर निकले, लेकिन डूबने से रामऔतार का दम घुट गया। उसे मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां चिकित्सक ने रामऔतार को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

Exit mobile version