Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में भारी बारिश के चलते बसों-ट्रेनों की आवाजाही पर असर, एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भरा

मुंबई. महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई में गुरुवार देर रात से शुरू हुई बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों- वडाला, सायन और गांधी मार्केट की सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश के चलते BMC ने बसों के रूट में बदलाव कर दिया, लोकल ट्रेन सर्विस भी प्रभावित हुई हैं।

लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़, तीन आतंकी गिरफ्तार

भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भर गया है। हालांकि अभी उड़ानों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है। मुंबई के अलावा ठाणे और रायगढ़ के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य रेलवे सीपीआरओ के मुताबिक भारी बारिश और जलभराव के चलते कुर्ला-विद्याविहार के पास ट्रेनें 20-25 मिनट की देरी से चल रही हैं। स्लो लाइन ट्रैफिक कुर्ला-विद्याविहार को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया गया है। हार्बर लाइन पर भी ट्रेनें 20-25 मिनट की देरी से चल रही हैं। वहीं ट्रांस-हार्बर लाइन ट्रैफिक में कोई दिक्कत नहीं है।

‘प्लीज वतन वापसी करा दीजिए’, ईरान में फंसे 5 भारतीयों ने मोदी से हाथ जोड़कर की विनती

मुंबई में 1 जून से अब तक कुल 1291.8 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य से करीब 48% ज्यादा है। पिछले एक हफ्ते में ही मुंबई में लगभग 302 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 77% ज्यादा है। शहर में भारी बारिश को देखते हुए BMC ने लोगों से जलभराव वाले इलाकों में आवाजाही नहीं करने की अपील की है।

Exit mobile version