Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाई डिमांड के कारण एक बार फिर बड़ी Redmi Note 10 स्मार्टफोन की कीमत

Due to high demand, once again the price of the big Redmi Note 10 smartphone

Due to high demand, once again the price of the big Redmi Note 10 smartphone

Xiaomi ने Redmi Note 10 स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि इस फोन कि कीमत इससे पहले मार्च में बढ़ाई गई थी। कंपनी ने एक बार फिर चुपचाप 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले हैंडसेट के टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत बढ़ा दी है। रेडमी ने नोट 10 के टॉप वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इस फोन की नई कीमत 14,999 रुपये हो गई है। Redmi Note 10 के इस वेरिएंट की नई कीमत Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर पहले से ही दिखाई दे रही है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वाले  बेस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, इस वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इससे पहले हुई इतनी बढ़ोतरी आपको याद दिला दें कि Redmi Note 10 के ये दोनों स्टोरेज वेरिएंट अप्रैल में 500 रुपये महंगे हुए थे। जिसके बाद इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल 11,999 रुपये से 12,499 रुपये का हो गया। इसी तरह, Redmi Note 10 के 6GB रैम और 128GB वैरिएंट 13,999 रुपये से 14,499 रुपये का हो गया।

Lenovo ने दमदार कैमरे के साथ लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन K13 Note, जानिए खासियत

Redmi Note 10 के स्पेसिफिकेशन्स Redmi के ये दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.43-इंच फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करते हैं। इस फोन में सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा है और पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है। जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा शामिल है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है।

 

Exit mobile version