Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, दबंग बाप-बेटे गिरफ्तार

thieves arrested

thieves arrested

लखनऊ। नगराम इलाके के रामपुर गांव मे खेत समतल कराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पित-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि अनैया खरगापुर का मजरा रामपुर निवासी रमेश के मकान से सटा हुआ राम बरन वर्मा का खेत है। सोमवार सुबह राम बरन अपना खेत समतल करवा रहे थे। रमेश द्वारा अपनी दीवाल से सटी मिट्टी की कटाई छंटाई करने का विरोध जताया गया।

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बढ़ी तकरार के बाद राम बरन अपने लड़के विकास व विशाल के सिथ मिलकर लाठी डड़ों से रमेश की पिटाई कर दिया। जिससे उसके शरीर मे कई जगह चोटें आ गयीं।

बुजुर्ग महिला का अपहरण कर मांगी दस लाख की फिरौती, मामा-भांजा गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक नगराम मोह मद अशरफ ने बताया कि चोटिल रमेश की तहरीर पर आरोपी राम बरन व उसके लड़के विकास व विशाल के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर चोटिल को इलाज के लिए सीएचसी नगराम ले जाया गया।

जांच के लिए मौके पर गयी पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी राम बरन व विशाल को पकड़ कर थाने लाया गया।

Exit mobile version