Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ कई जगहों पर गिरे ओले, बढ़ेगी ठिठुरन

पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ गिरे ओले Due to rain in the western UP

पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ गिरे ओले

लखनऊ। यूपी में मौसम में सर्दी बढने के साथ ही कोहरे की धुंध अधिक बढ़ी है। उत्तराखंड से सटे सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर बारिश हुई है। इसके साथ ही सहारनपुर में तो ओले भी पड़े हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। इसके चलते अगले एक-दो दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड और तेज होने का मौसम विभाग का अनुमान है।

लखनऊ स्थिति मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी यूपी के जिन इलाकों में बारिश हुई है या हो रही है, यह सिलसिला सिर्फ आज भी ही रहेगा। रविवार से मौसम सूखा हो जाएगा। प्रदेश के दूसरे इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। यह जरूर है कि घने कोहरे से फिलहाल निजात नहीं मिलेगी। इसके साथ ही ही पश्चिमी यूपी में हुई बारिश की वजह से प्रदेश के बाकी दूसरे जिलों में भी अगले 24 से 48 घंटों में ठंड बढ़ेगी।

कोविड-19 से समाचार पत्र उद्योग को हुआ 12,500 करोड़ का नुकसान

बांदा सबसे ठंठा जिला

गुप्ता ने यह भी बताया कि ज्यादातर शहरों में आज दोपहर के बाद धूप देखने को मिल सकती है। बता दें कि कि बीते शुक्रवार को लखनऊ के साथ कई शहरों में पूरे दिन धूप नहीं निकली। ऐसा बादलों की वजह से नहीं बल्कि घने कोहरे की चादर के कारण रहा। हल्की हवा चलने के कारण कोहरे के जल्द फटने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के साथ ही पिछले 24 घंटे में वाराणसी, झांसी, नजीबाबाद और मेरठ में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। सुबह 10:00 बजे तक मौसम विभाग को मिले आंकड़े के मुताबिक जिन तीन शहरों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया वे हैं। बांदा 9 डिग्री सेल्सियस, इटावा 9।6 डिग्री सेल्सियस और नजीबाबाद 10 डिग्री सेल्सियस।

रात के तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य यूपी और रूहेलखंड के जिलों और रूहेलखंड के जिलों में कोहरे का प्रकोप बहुत घना नहीं देखने को मिलेगा। यह जरूर है कि पूरे प्रदेश में कोहरे का सिलसिला अभी अगले कई दिनों तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिन और रात के तापमान में 10 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिलेगा। दिन का तापमान जहां 20 डिग्री से लेकर 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है वहीं रात का तापमान 10 डिग्री से लेकर 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है।

Exit mobile version