Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रदेश में अपराधियों को सरकारी संरक्षण मिलने से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है : लल्लू

Ajay Kumar Lallu

Ajay Kumar Lallu

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुलंदशहर में जहरीली शराब से पांच लोगों की हुयी मौत के लिये सरकार की हठधर्मिता को जिम्मेदार बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुये जनता को जवाब देना चाहिये।

श्री लल्लू ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब से विगत दिनों राजधानी के मोहनलालगंज सहित हरदोई, शाहजहांपुर, हाथरस, बागपत, मेरठ में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। कांग्रेस ने प्रदेश में जहरीली शराब की बिक्री रोकने व जहरीली शराब कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिये पूर्व में ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया था लेकिन योगी सरकार की हठधर्मिता और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है कि अब बुलन्दशहर में पांच लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गयी और दर्जनों लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। आखिर इन मौतों के लिए जिम्मेदार कौन है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए।

 मिला चित्रकूट का आशीर्वाद, फिर से आएगी सपा सरकार : अखिलेश

श्री लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में रोजाना महिलाओं, बच्चियों के साथ कई-कई बलात्कार और हत्या की जघन्य घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। मुख्यमंत्री और टीम 11 रोज-रोज बैठकें करके सिर्फ फर्जी आंकड़ें जुटाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।

उन्होने कहा कि पूरा प्रदेश अराजकता के दौर से गुजर रहा है जबकि सुशासन और लाॅ एण्ड आर्डर महज किताबों और भाषणबाजी तक सीमित होकर रह गया है। प्रदेश की बढ़ती अराजकता,अपराधियों के मनबढ़ होने और सरकारी संरक्षण मिलने से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। योगी सरकार जनता को राहत देने के बजाए अपनी अक्षमताओं को छिपाने के लिए फर्जी आंकड़ों की बाजीगरी करने में जुटी है।

Exit mobile version