Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से कार बाई आग का गोला, तीन लोगों की जलकर मौत

ayodhya accident

ayodhya accident

आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के एनएच-233 पर बीती देर रात ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में कार आग का गोला बन गयी। इस हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जल गये।

अभी यह साफ नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे, फिर भी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो से तीन लोग कार में सवार थे।

शुक्रवार की देर रात एनएच-233 पर एक कार लखनऊ की तरफ से आजमगढ़ मुख्यालय की तरफ आ रही थी। कार जैसे ही कंधरापुर थाना क्षेत्र के कंधरापुर थाने के समीप पहुंची कि अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी। कार के पीछे चल रहे एक वाहन में सवार लोग जब तक उतरकर बीच-बचाव करते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गयी। एनएच पर चल रहे अन्य वाहन के लोगों ने बचाव करने के साथ ही मदद के लिए पुकार लगाई। स्थानीय भी मौके पर पहुंचे लेकिन कार का सेंटल लॉक होने की वजह से दरवाजा नहीं खुल सका और कार में सवार कम से कम दो से तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी।

शोपियां मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

प्रत्यक्षदर्शी हिमांशु के अनुसार वह बोलेरों में सवार थे, कि तेज रफ्तार बोलेरो कार तेजी के साथ उनको ओवरटेक की। वे उसी कार के पीछे ही चल रहे थे कि कंधरापुर थाने के समीप ही कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी। जब तक वे लोग अपने वाहन को खड़ा कर नीचे उतरे की कार आग के गोले में तब्दिल हो गयी। बावजूद इसके वे और उनके साथ के लोगों ने कार का शीशा तोड़कर कार में सवार लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर मदद के लिए चीखपुकार के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दिये।

सूचना के दस मिनट के अंदर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग ने कार और उसमें बैठे लोगों को जलाकर राख कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी हिमांशु के अनुसार कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है कि कार में कितने लोग सवार थे और कहां के रहने वाले थे।

Exit mobile version