उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के बँटवारे के विस्थापितों के संघर्ष और बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखण्ड भारत दिवस (14 अगस्त) पर एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को बधाई देते हुए कहा कि ‘मजहबी आतताइयों की कुत्सित व घृणित मानसिकता के कारण भारत भूमि का दु:खद विभाजन हुआ।’
कहा कि विस्थापन के दौरान असंख्य निर्दोष नागरिकों ने अपने प्राण गवाएं। उनके बलिदान की स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का निर्णय अभिनंदनीय है। आपका आभार प्रधानमंत्री जी!
RIMS के मेडिसिन विभाग के चीफ डॉ. उमेश का निधन, लालू यादव का किया था इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के आयोजन से राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सुदृढ़ होगी, सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा और मानवीय संवेदनाओं को मजबूती मिलेगी। यह दिवस भेदभाव, वैमनस्य तथा दुर्भावना को खत्म करने के लिए देशवासियों को प्रेरित करेगा।