आज महिला आरपीएफ सिपाही की सोच और सतर्कता के चलते लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह एक बड़ी दुर्घटना टल गई । स्टेशन पर सुबह गोमती एक्सप्रेस से एक महिला यात्री ट्रेन से उतरते समय उस महिला का पैर फिसल गया। इससे पहले कोई दुर्घटना होती महिला बोगी के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस जाती, वहां तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने अपनी सोच समझ से महिला यात्री को बचा लिया।
पीएम मोदी 16 जनवरी को लॉन्च करेंगे CO-WIN ऐप, इसी दिन शुरू होगा टीकाकरण
गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन अपनी गति पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला बाहर उतरने लगी तो फिसल गई प्लेटफार्म और बोगी के पायदान बीच फसती ।उसे महिला आरपीएफ़ कर्मी ने बचा लिया। महिला आरपीएफ सिपाही के सतर्कता के चलते चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।