Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में बने बारिश व ओलावृष्टि के आसार

नई दिल्ली। देश का मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है। ऐसा पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान पर कम दबाव के क्षेत्र के चलते हो रहा है।

इसी बीच मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन दो कारणों के चलते होली के पहले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका भी जताई जा रही है।

इस देश में पहली बार बनी इस तरह की हट, आजीविका बढ़ाने में मिलेगी मदद

 

उत्तर प्रदेश में भी होली से ठीक पहले मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि मौसम में हुए परिवर्तन की वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 22 से 24 मार्च के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में 22 से 23 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी के अनुसार 23 मार्च को राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर समेत कई जिलों में तेज हवाएं, आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है।

वहीं, मध्यप्रदेश की बात करें तो इस राज्य के कई शहरों में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि सोमवार के बाद मंगलवार को भी इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 23 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय होगा, जिसका असर मध्यप्रदेश पर भी होगा। इसकी वजह से आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ का भी कुछ यही हाल है। यहां चक्रवात के सक्रिय होने की वजह से एक-दो जगहों पर, खास तौर से बस्तर जिले के आसपास बारिश होने की संभावना है। वहीं, 23 और 24 मार्च को गरज के साथ छींटे पड़ने या हल्की बरसात की भी आशंका जताई गई है।

Exit mobile version