नई दिल्ली| राजस्थान के राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर (DCB 2020) ने पीटीईटी 2020 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब कॉलेज की आधिकारिक वेबाइट (ptetdcb2020.com) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर को राजस्थान पीटीईटी 2020 के नतीजे जारी करने का अधिकार मिला हुआ है। डूंगर महाविद्यालय की पीटीईटी के नतीजे जारी करता है। कॉलेज ने वेबसाइट पर चल रहे टिकर पर बताया कि बीएड कोर्स(B.Ed course) और 4 साल के इटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड (B.A B.Ed/B.Sc B.Ed ) कार्यक्रमों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी अब कॉलेज की वेबसाइट ptetdcb2020.com पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
प्रियंका गांधी का सवाल, हाथरस के डीएम को कौन बचा रहा है?
कॉलेज की सूचना के अनुसार, छात्र अपने डेटा में त्रुटि सुधार 05 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं। इसके बाद त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है जल्द ही इसका लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा। हालांकि कॉलेज ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से भी छात्रों को रिजल्ट दे सकता है।