गोरखपुर। जिले के टॉप टेन और उत्तर प्रदेश के टॉप 61 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल माफिया राकेश यादव (Rakesh Yadav) ने शनिवार को गोरखपुर की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार माफिया राकेश यादव (Rakesh Yadav) का नाम वर्ष 1996 में उस समय आया जब वह जिले के मानीराम विधान सभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक ओमप्रकाश पासवान को जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के माहनपार चौराहे पर बम से मारकर हत्या कर दी थी। वर्तमान में उस पर 52 से अधिक गंभीर अपराधिक जेसे लूट, हत्या, डकैती मुकदमें दर्ज है।
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में अपराधियों के विरूध्द गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अघीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान की यह सफलता है कि 18 मई को जिले का टाप टेन माफिया अजीत शाही, 26 मई को दूसरे टाप टेन बदमाश सूधीर सिंह और आज टाप टेन बदमाश राकेश यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।