Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुर्गा पूजा पंडाल हादसाः मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात

Durga Puja accident

Durga Puja accident

भदोही। जिले के औराई स्थित दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja accident ) में लगी आग में झुलसे सहसेपुर खरका निवासी राममूरत गौतम (65) ने भी दम तोड़ दिया। वाराणसी के सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू में उनका उपचार चल रहा था। इसके साथ ही इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या सात हो गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने झुलसे लोगों की निगरानी के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति शिफ्टों में न सिर्फ मरीजों की निगरानी करेगी, बल्कि उनके तीमारदारों की सुविधाओं का भी ध्यान रखेगी।

पंडाल में ढोल बजा रहा था  राममूरत गौतम

हादसे के चार दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ने वाले सहसेपुर खरका निवासी राममूरत गौतम ढोल बजाने का कार्य करते। सोमवार रात भी जब पंडाल में आग लगी थी तो उस वक्त आरती के दौरान राममूरत गौतम ढोल ही बजा रहे थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

बच्चों ने धूमधाम से मनाया दशहरा का पावन पर्व, स्कूल में हुआ रावण दहन

औराई में दो अक्तूबर की रात दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर चल रहे शो के दौरान लगी आग से 77 लोग झुलस गए थे। इस घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। अभी कई अन्य लोग वाराणसी में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा, जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार लगातार मरीजों का हाल-चाल ले रहे हैं।

Exit mobile version