नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। महिलाओं ने शंख बजाकर उनका स्वागत किया।
लखनऊ : मजार के अंदर चल रहे सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, संचालक काले बाबा गिरफ्तार
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बांग्ला भाषा में की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है। पीएम मोदी दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता और पूर्णता का पर्व भी है। बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है। नए रंग देती है, नया श्रृंगार देती है। ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का, बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है।
#WATCH LIVE: Prime Minister Narendra Modi addresses the people of West Bengal on commencement of #DurgaPuja, virtually. (Source: DD) https://t.co/wPFxVBpAjE
— ANI (@ANI) October 22, 2020
बंगाल की माटी को अपने माथे से लगाकर जिन्होंने पूरी मानवता को दिशा दिखाई, उन श्री रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु, श्री ऑरोबिंदो, बाबा लोकनाथ, श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र, मां आनंदमयी को मैं प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की भूमि से निकले महान व्यक्तित्वों ने जब जैसी आवश्यकता पड़ी, शस्त्र और शास्त्र से, त्याग और तपस्या से मां भारती की सेवा की है।
Ankita Lokhande ने लाल सूट में शेयर की पिक्स, लोगों ने जमकर की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि जब आस्था अपरम्पार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति, से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है। पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है। जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं।
आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की तैयारी की थी। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुभेच्छा संदेश का लाइव प्रसारण राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों के 78000 पोलिंग बूथ पर सुना और देखा जा रहा है। इस दौरान हर बूथ पर भाजपा के कम से कम 25 कार्यकर्ता और मतदाता उपस्थित थे।
मुनव्वर राणा की बेटी ने थामा कांग्रेस का दामन, महिला प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये पार्टी हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं को भी जोड़ने में जुट गई है। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार होता है। और उसी के मौके पर प्रधानमंत्री गुरुवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से शुभेच्छा संदेश दे रहे हैं। इस संदेश को भाजपा राज्य में हर बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुनेगी और लोगों को भी सुनवाएगी। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।