Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय संस्कृति के अनुरूप हो अटल आवासीय विद्यालयों के भवन: मुख्य सचिव

Durga Shankar Mishra

Durga Shankar Mishra

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि अटल आवासीय विद्यालयों और छात्रावास के भवनों की वास्तुकला भारतीय दर्शन और संस्कृति के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन भवनों की शैली उत्कृष्ट व जीवंत हो।

मुख्य सचिव (Durga Shankar Mishra)  आज यहां अटल आवासीय विद्यालय के संबंध में एक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों और छात्रावासों के भवनों की इसके निर्माण में आधुनिक तकनीक, डिजाइन और सुविधाओं का समावेश किया जाए। अटल आवासीय विद्यालयों में खेल के मैदान और कौशल विकास की व्यवस्थाएं जरुर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये विद्यालय ऐसे मॉडल बनें, जिससे लोग प्रेरित होकर अपने बच्चों का प्रवेश इन विद्यालयों में दिलायें।

विद्यालयों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्मिकों की तैनाती के साथ पाठ्यक्रम निर्धारण का कार्य भी शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिया। उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालयों के अधूरे निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जाये। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस नीति का अनुपालन करें। समय-समय पर विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण भी करें।

किसान पौध के लिए बाहर न जाए, इसका अधिकारी रखे ध्यान: गणेश जोशी

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से सात विद्यालयों का कार्य अन्तिम चरण में हैं। इन विद्यालयों में शैक्षिक वर्ष 2023-24 में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जायेंगे।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद, सचिव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड सुश्री निशा सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version