Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्य सचिव ने किया लाइट हाउस प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण

Durga Shankar Mishra

Chief Secretary Durga Shankar Mishra

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल के पास चल रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का यह संकल्प है कि हर गरीब के सर पर छत हो। बेघरों को घर देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री तहत आवास मुहैया कराये जा रहे हैं। शहरों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत गरीबों के लिए सस्ते और आधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से लैस अफोर्डेबल आवास बनाये जा रहे हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। एसटीपी, फायर फाइटिंग सिस्टम, सीवर, नल, गैस, बिजली कनेक्शन आदि से जुड़े सभी विभाग समय-समय पर रिव्यू करते रहें। उन्होंने कहा कि जहां कोई समस्या है, उसे विभागीय समन्वय स्थापित कर शीघ्र उसका समाधान कर लिया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लाभ मिल सके और उनके खुद के आवास का सपना पूरा हो सके।

गौरतलब है कि गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ते घर बनाने के लिए नयी तकनीक को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट केंद्रीय शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें फैक्ट्री से ही बीम-कालम और पैनल पहले से ही तैयार कर लिया जाता है। इससे इस तरह के फ्लैट तैयार होने में कम लागत आती है।

विशेष प्रमुख सचिव, अभिनव कुमार ने की सूचना विभाग की समीक्षा बैठक

फ्लैट की उम्र 50 साल होती है। राजधानी लखनऊ में सुल्तानपुर रोड पर अवध विहार में 14 मंजिल के भवन वाले 1040 आवास की यह योजना करीब दो एकड़ में विकसित की गयी है। प्रधानमंत्री ने इस लाइट हाउस योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया था। यह मकान कनाडा की स्टे इन प्लेस फ्राम वर्क तकनीक से बनाये जा रहे हैं।

इस योजना के तहत आवासों के अलावा भूतल में पार्किंग, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण होगा। आवासों के लिए सीवर लाइन, पानी की पाइपलाइन, एसटीपी, फायर फाइटिंग सिस्टम की भी व्यवस्था भी की गयी है। इस मौके पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, निदेशक सूडा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version