Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोंडा डीएम की चीफ सेक्रेटरी ने की तारीफ, बोले- 4 महीने में ही जनपदवासियों के दिलों में बना ली जगह

Durga Shankar Mishra

Durga Shankar Mishra praised Gonda DM Neha Sharma

गोंडा। यूपी में गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने एक ऐसा ऐतिहासिक कार्य को अंदाम दिया है। जिसकी खुद चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की है। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma)  की कार्यशैली का नतीजा है कि उन्होंने 4 महीने में ही जनपदवासियों के दिलों में जगह बना ली है।

हाल ही में, डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। गोण्डा में देश के अब तक के सबसे बड़े कन्या पूजन समारोह का सफल आयोजन किया गया। प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने खुद सोशल मीडिया पर उनकी इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की और बधाई दी।

सबसे बड़े कन्या पूजन समारोह “शक्ति वंदन” का आयोजन

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) के नेतृत्व में बीती नवरात्रि की महाष्टमी के पावन अवसर पर ऐतिहासिक 11,888 कन्याओं का कन्या पूजन “शक्ति वंदन” समारोह का आयोजन किया गया था। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाई के संदेश के साथ आयोजित यह कार्यक्रम देश का अब तक का सबसे बड़ा कन्या पूजन समारोह रहा।

इससे पूर्व 2019 में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें, बाद में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। उस समारोह में 1008 कन्याओं का कन्या पूजन हुआ था।

सीएस (Durga Shankar Mishra) ने एक नहीं किए सात-सात ट्विट

डीएम नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) की पहल पर शक्ति वंदन समारोह का आयोजन 22 अक्टूबर को किया गया। चीफ सेक्रेटरी डीएस मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने उन्हें सार्वजनिक रूप से बधाई दी है। एक-दो नहीं बल्कि सात-सात ट्विट उनके आधिकारिक ट्विटर (अब X) अकाउंट से जारी किए गए हैं।

Exit mobile version