Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेईई मेन परीक्षा के दौरान, छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखनी हैं ये बाते

जेईई मेन

जेईई मेन

जेईई मेन परीक्षा आयोजन में अब एक दिन रह गए हैं। पहले सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से होनी है और 26 फरवरी, 2021 तक चलेगी। यह परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक की होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की होगी। इस सेशन की परीक्षा के लिए करीब 6,61,761 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

तमिल अभिनेता इंद्र कुमार का हुआ निधन, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

एडकार्ड के साथ एक वैलिड फोटो आईडी जरूर ले जाएं।

सेल्फ डिक्लरेशन सेक्शन पर फोटोग्राफ पेस्ट करें और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लगाएं लेकिन इस पर हस्ताक्षर न करें। सिग्नेचर आपको परीक्षा स्थल पर टीचर्स की उपस्थिति में करने होंगे।

परीक्षा केंद्र के भीतर स्टूडेंट्स को फेस मास्क,

एक पारदर्शी बोतल में सैनेटाइजर खुद साथ लेकर आएं।

अगर आप चाहें तो पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ला सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि मोबाइल फोन या बैग किसी भी तरह की कोई निजी सामान न लाएं। अधिकारी आपके व्यक्तिगत सामान की सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं।

परीक्षा के दौरान हर छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करना होगा।

मां से मिलने रामपुर जेल पहुंचा शबनम का बेटा, मथुरा जेल में चल रही है फांसी की तैयारी

गौरतलब है कि इस साल परीक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। यह पहली बार हो रहा है कि अंग्रेजी के अलावा, उड़िया, मराठी, गुजराती, उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी भाषा में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version