Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संक्रामण के दौरान इस शख्स ने बनवाया सोने का मास्क, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

कहा जाता है की शौक की कोई कीमत नहीं होती। इस बात को सच कर दिखाया है महाराष्ट्र में पुणे के इस शख्स ने। कोरोना संक्रामण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए इस शख्स ने सोने का मास्क बनवाया है। जिसके लिए उसने लगभग तीन लाख रुपए खर्च कर दिए है। इस शख्स का नाम शंकर कुराडे है जो पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ के निवासी है। जो सोने का अनोखा मास्‍क इन्होंने बनवाया है उसकी कीमत 2.89 लाख रुपए हैं।

सुरक्षा परिषद में भारत की जीत पर PM मोदी 17 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र को करेंगे संबोधित

शंकर कुराडे ने बताया कि यह एक पतला मास्‍क है और इसमें बारीक छिद्र भी हैं, जिससे इसमें सांस लेने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मैं श्‍योर नहीं हूं कि यह कोविड-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्‍त है या नहीं। शंकर कुराडे गोल्‍ड के आभूषण पहनने के बहुत शौकीन हैं और वह काफी गोल्‍ड की ज्‍वैलरी पहनकर चलते हैं।

हैदराबाद की एक मशहूर जूलरी शॉप ने इस ट्रेंड की शुरुआत की है। हैदराबाद के जूलर्स ने गोल्डन फेस मास्क बेचना शुरू कर दिया है। इस मास्क की कीमत लाखों में है। यह मास्क पहन कर शादी में जा सकते हैं, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह मास्क नहीं है।

Exit mobile version