Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CWC की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के अंदर दिखी फूट, सोनिया गांधी को करनी पड़ी मध्यस्थता

सोनिया गांधी sonia gandhi

सोनिया गांधी

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी के अंदर फूट साफ तौर पर देखने को मिली। पार्टी 2 गुटों में बंटी हुई नजर आई, एक धड़ा गांधी परिवार के साथ दिखा तो दूसरा गांधी परिवार से अलग। बैठक के दौरान जब वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद बोल रहे थे और सोनिया गांधी को लिखे पत्र को लेकर अपनी सफाई पेश कर रहे थे तो अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और कहा कि ऐसी बात का बचाव कर रहे हैं जिसका बचाव संभव ही नहीं है।

रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से दो लोगों की मौत, 17 लोग घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधीर रंजन चौधरी ने जब गुलाम नबी आजाद को टोका तो सोनिया गांधी को बीच बचाव में आना पड़ा और उन्होंने अधीर रंजन चौधरी को अपनी बारी आने तक बीच में नहीं बोलने के लिए कहा।

गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेताओँ ने कुछ दिन पहले कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी और नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए कहा था जो पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर सके।

हालांकि इसके बाद खबर आई कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ हीं कहा था और बाद में कपिल सिब्बल ने भी एक और ट्वीट करते हुए कहा कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें फोन पर बताया कि ऐसा कुछ नहीं कहा था इसलिए वे पुराना ट्वीट वापस लेते हैं।

दिएगोगार्शिया सैन्य अड्डे पर स्टील्थ बी-2 बमवर्षकों की कर दी गई तैनाती, चीन को दी चेतावनी

सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक लगभग 7 घंटे तक चली और बैठक में CWC के 22 सदस्यों, 15 परमानेंट इवाइटी और 11 स्पेशल इनवाइटी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने बैठक में अध्यक्ष पद से त्यागपत्र का प्रस्ताव दिया जिसे CWC ने मानने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version