Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड 66550 लोग हुए ठीक, कोरोना से राहत के आसार

Coronavirus

कोरोना वायरस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच कुछ राहत देने वाली खबर भी आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में रिकॉर्ड लोग ठीक हुए हैं और एक्टिव मामलों की संख्या में भी अच्छी खासी कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 66550 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 24,04,585 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

नीलम-झेलम नदी पर मेगा बांधों के निर्माण को लेकर लोगों ने पीओके में जमकर किया प्रदर्शन

देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामलों में भारी कमी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों में एक्टिव केस 6423 घटे हैं जिस वजह से अब देश में कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा कम होकर 704348 हो गया है।

हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मौतें बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 848 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में कुल 58390 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में CBI अब करेगी मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.38 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.17 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.63 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

Exit mobile version