Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैच के दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा स्टेडियम, महिला दर्शक समेत तीन घायल

gunfire during match

gunfire during match

स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था, मुक़ाबला जारी था। मैदान पर मौजूद दोनों टीमें जीत के लोया हर हथकंडे अपना रही थी। दर्शकों का शोर पूरे ज़ोर पर था की तभी एक आवाज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। ये आवाज़ थी बंदूक से निकली गोली की। अमेरिका में खेले जा रहे बेसबाल मैच के दौरान कई राउंड फायरिंग ने सबको हिलाकर रख दिया।

एक बेसबॉल मैच 9 इनिंग का होता है। लेकिन अमेरिका में शनिवार रात खेला ये मैच अभी अपनी छठी इनिंग में ही था कि तभी फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज स्टेडियम के बाहर से आ रही थी लेकिन उसका असर मैदान के अंदर दिख रहा था। डरे सहमें खिलाड़ी मैदान से भागते दिखे तो दर्शकों में भी इसका जबरदस्त खौफ देखने को मिला।

पुलिस ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये घटना दो गाड़ी सवार लोगों के बीच हुई फायरिंग का नतीजा है। इससे पहले वाशिंगटन नेशनल्स की ओर से भी घटना की पुष्टि की गई। गोलियां चलने से स्टेडियम में बैठे दर्शक भी बुरी तरह से दहशत में थे। पहले तो उन्हें अधिकारियों की ओर से स्टेडियम में ही बैठे रहने को कहा गया। लेकिन फिर उन्हें स्टेडियम के दो रास्तों सेंटरफील्ड गेट और राइटफील्ड गेट से बाहर निकलने को कहा गया।

https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy

पुलिस की ओर से पहले बताया गया कि स्टेडियम के बाहर हुई इस गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं। फिर उसने तीसरे पर्सन का भी जिक्र किया, जो कि मुकाबला देखने आई हुई एक महिला थी और वो उस दौरान किसी काम के स्टेडियम के बाहर गई थी। पुलिस ने बताया कि उस महिला को भी गोली लगी है। अच्छी बात ये है कि महिला अब ठीक है। वहीं बाकी के 2 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस में मामले पर कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों में से एक को जब्त कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

दासू बस हादसे की जांच कराएंगे इमरान खान, दोस्त चीन से किया वादा

गोलीबारी के चलते जिस वक्त ये खेल रूका मैच में नेशनल्स की टीम 8-4 से पिछड़ रही थी। आयोजकों ने अब इस खेल को यहीं से रविवार को खेले जाने की बात कही है।

Exit mobile version