Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

17 अक्टूबर को डीयू की दूसरी कटऑफ आने की उम्मीद

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय में पहली कटऑफ के दाखिले समाप्त हो गए हैं। दूसरी कटऑफ 17 अक्टूबर को आने की संभावना है। 19 अक्टूबर से दूसरी कटऑफ के दाखिले होंगे। डीयू में डीन एडमिशन ब्रांच प्रो.शोभा बगई ने बताया कि पहली कटऑफ में दाखिला के लिए पूरी टीम और कॉलेजों में दाखिला से जुड़े लोगों ने रात में भी काम किया है।

पहली कटऑफ की फीस 16 अक्टूबर तक जमा होगी। 17 अक्टूबर को हम उम्मीद करते हैं कि दूसरी कटऑफ आ जाएगी, जिसके दाखिले 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक होंगे। 23 अक्टूबर तक छात्र फीस का भुगतान कर सकेंगे।

DSSSB में टीचर की भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी से मांग की है कि ऑनलाइन एडमिशन लेने में छात्रों को हो रही समस्याओं को देखते हुए पहली कटऑफ की एडमिशन तिथि दो दिन और बढ़ाई जाए। दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी हंसराज सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को लिखे पत्र में बताया है कि सोमवार 12 अक्टूबर को अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने की पहली कटऑफ जारी की गई।

सोमवार को अधिकांश छात्रों ने पहले ही दिन कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भर दिया था, लेकिन उन्हें बुधवार तक वैरीफाई करना, उसे अप्रूव्ड करके छात्रों को फीस जमा करने के लिए मैसेज नहीं किए गए हैं। उनका कहना है कि उनके फॉर्म अप्रूव्ड न होने से वे तनाव में हैं। छात्रों के उनके पास फोन आ रहे हैं कि कॉलेज उन्हें फॉर्म स्वीकृत होने या जमा होने की सूचना नहीं दे रहे हैं।

Exit mobile version