Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सांवली लड़कियों के दीवाने हो जाएंगे लड़के, फॉलो करें ये टिप्स

dusky girls

dusky girls

आपने देखा होगा की लड़कियां की सांवली त्वचा होने पर उनका मन उदास रहता है की कैसे अपनी सांवली त्वचा पर गोरी रंगत को पाया जा सकता है। सांवली स्किन वाली लड़कियां (dusky girls ) अपनाएं ये 6 ब्‍यूटी टिप्‍स शिल्‍पा शेट्टी, काजोल और दीपिका पादुकोण जैसे डस्की स्किन बॉलीवुड गर्लस ने साबित कर दिया कि सुंदरता केवल गोरे रंग में ही नहीं होती। सांवले रंग की औरतें भी गोरे रंग जैसी महिलाओं की तरह सुंदर और अट्रेक्टिव दिख सकती हैं। अगर आपकी स्किन भी डस्की है और आप खुद को कुछ चेंज करने के बारे में सोच रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ बहुत ही आसान टिप्स।

कपड़े

सावली लड़कियों (dusky girls ) को हमेशा कपड़े खरीदते वक्त बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसी लड़कियों को अक्सर हल्का रंगों के कपड़े पहनने चाहिए। जिनमें हल्का हरा, हल्का पीला और नेवी ब्लू,गाढ़ा भूरा रंग । इसके अलावा कभी-कभी काला,नीले और मटमैले रंग की हल्की शेड्स को जरूर ट्राई करें।

हाइलाइटर्स

सांवली रंगत को निखारने के लिए हाइलाइटर्स भी एक बेस्ट ऑप्शन है। हाइलाइटर्स यानि बालों को हल्का ब्लीच करवाना। ऐसा करने से आपकी स्किन टोन बहुत ब्राइड और क्लीयर नजर आती है। साथ ही आपके फीचर्स भी उभरकर सामने आते हैं।

चश्में/सनग्लासेस

गर्मियों के मौसम में हर किसी को तेज धूप से अपनी आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस जरूर पहने हैं। लेकिन कोशिश करें कि ऐसे चश्मे न पहनें जिनके फ्रेम चमकदार या सिल्वर कलर के हों। आप भूरे और काले रंग के चश्मे चुनें। इससे आप अच्छे लगेंगे। इसके अलावा परावर्तक (reflective) चश्मे भी सांवले लोगों के लिए सही नहीं होते।

सनस्‍क्रीन

सांवली स्किन की लड़कियां कभी भी बिना सनस्क्रीन के धूप में बाहर न निकलें। साथ ही अपनी स्किन टोन के मुताबिक एस।पी।एफ ही अपने लिए चुनें। जितना कम एस।पी।एफ होगा, आपका चेहरा उतना ही ब्राइट और कम ऑयली दिखेगा।

लिप कलर

रेड लिप कलर ग्लैमरस और बोल्ड लुक पाने का एक शानदार तरीका है। पार्टी हो या ऑफिस इस लिप कलर से आप भी बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट। ये लिप शेड न सिर्फ गोरी, बल्कि सांवली रंगत वाली लड़कियों पर भी खूब फबता है।

Exit mobile version