Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बच्चों ने धूमधाम से मनाया दशहरा का पावन पर्व, स्कूल में हुआ रावण दहन

Dushehra

Dussehra celebrated in JK Convent School

बिजनौर। पूरे देश में दशहरा (Dussehra ) का पवन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पावन पर्व के मौके पर जे.के. कान्वेंट स्कूल (JK Convent School) में भी मनाया गया। विजयदशमी के अवसर पर रावण (Ravan) के पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा यादव और स्कूल की इंचार्ज संगीता दलेला द्वारा बच्चों को श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध का सार समझाया।

इस पर्व के मौके पर  बच्चों से रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे गए तथा रामायण की जानकारी भी दी गई।

स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को संदेश दिया की दशहरा (Dussehra ) पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

इस अवसर पर छात्र रंग-बिरंगी पोशाक पहन कर मौजूद थे। स्कूल में रावण दहन के माध्यम से दशहरे का त्योहार धूमधाम से संपन्न हुआ।

Exit mobile version