Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्वेन ब्रावो- रविंद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए जाधव को भेजा गया

Indian Premier League

इंडियन प्रीमियर लीग

अबु धाबी| चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि क्यों कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केदार जाधव को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। जाधव ने 12 गेंद पर नॉटआउट सात रन बनाए और उनकी इस पारी के लिए काफी आलोचना भी हो रही है। वहीं रविंद्र जडेजा आठ गेंद पर 21 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। जडेजा जब क्रीज पर आए तब तक मैच सीएसके हाथ से फिसल ही चुका था।

फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, ‘हमें लगा कि केदार जाधव स्पिन को बखूबी खेलते हैं और रन बना लेंगे जबकि जडेजा फिनिशर का काम करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और हमें काफी बातों पर गहराई से सोचना होगा।’

रविंद्र जडेजा-फैफ डुप्लेसीने लिया स्टनिंग कैच, साथ ही वायरल हुआ धोनी का 7 साल पुराना ट्वीट

फ्लेमिंग ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने मैच पर से पकड़ गंवा दी क्योंकि 11वें से 14वें ओवर के बीच में सिर्फ 14 रन बने। उन्होंने कहा, ‘उस समय अगर शेन वॉटसन या अंबाती रायुडू आउट नहीं हुए होते तो कहानी अलग होती। हम तेजी से रन नहीं बना सके और मैच पर से पकड़ छूटती गई।’

सुरेश रैना की कमी टीम को एक बार फिर खली लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास काफी बल्लेबाज हैं और टीम संतुलित है। मुझे नहीं लगता कि अतिरिक्त बल्लेबाज से कुछ मदद मिलने वाली है।’

धीमी विकेट पर स्पिनर रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह सवाल एम एस धोनी के लिए है । यह फैसले मैं नहीं करता। मुझे लगता है कि हवा को देखकर यह फैसला लिया गया होगा और हमारे मध्यम तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे थे।’

Exit mobile version