Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में हुईं डायनामाइट की एंट्री, जानें योगी सरकार का प्लान

yogi

yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अभी तक अपराधियों के घरों को गिराने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) का प्रयोग किया जा रहा था, लेकिन अब यूपी में डायनामाइट (Dynamite) की एंट्री हो गई है। डायनामाइट के जरिए भू-माफिया के घरों को गिराया जाएगा। इसके लिए बाकयदा विशेषज्ञों की टीम भी बुलाई गई है।

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में डायनामाइट का प्रयोग ऊंची और बड़ी मंजिलों को गिराने में किया जाएगा। क्योंकि बड़ी मंजिलों को गिराने में बुलडोजर के दबने के साथ ही काफी समय बर्बाद होता है। लिहाजा अब लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़ी बिल्डिंग्स को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इसके लिए भोपाल से टीम बुलाई जा रही है।

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के वीसी अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक जो बिल्डिंग छोटी होती हैं, उन्हें बुलडोजर के जरिए आसानी से गिरा दिया जाता है। लेकिन बड़ी बिल्डिंग को गिराने में काफी समय लगता है। इसलिए ये फैसला लिया गया है कि अब इस काम के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।

भाजपा की यात्रा देश और दुनिया के लिए आश्चर्य का विषय : सीएम योगी

उन्होंने कहा कि हमने बाहर से टेक्निकल स्टाफ भी बुलाया है। ऐसी बिल्डिंग को गिराने में टीम को लगाया जाएगा। इसमें समय की भी बचत होगी। अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक ये भी देखा जाता था कि बिल्डिंग को गिराते समय नुकसान भी होता था लेकिन अब इससे बचा जाएगा। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने ये फैसला लिया है कि अब बिल्डिंग गिराने में डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Exit mobile version