लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 के मौजूदा दौर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्यों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ई-बुक के रूप में तैयार दस्तावेज का रविवार को विमोचन करेगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल कल शाम साढ़े पांच बजे पार्टी दफ्तर में ई-बुक का विमोचन करेगें।
अयोध्या : मंदिर की जमीन पर वर्ग विशेष का कब्जा, हिंदू संगठन ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के दौर में कार्यकर्ताओं से सेवा को ही संगठन मानकर काम करने का आह्वान किया। एक ओर कोरोना काल में लोग महामारी की भयावहता से डरे हुए थे वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदो तक भोजन, राशन, मास्क, सेनिटाजर पहुंचाने के साथ ही प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने का काम किया।
‘फीड इंडिया कैंपेन’ 5 महीने में बना 30 मिलीयन का सहायक!
इसके साथ कार्यकर्ताओं के छवि बदलते हुए सेवा को राजनीति का पर्याय बना दिया। इन सभी सेवा कार्यों को ई-बुक में संकलित किया गया है।