Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ई-कॉमर्स वेबसाईट अमेज़न ने हरियाणा में अपना सातवां फुलफिलमेंट सेंटर खोला

amazon logo

amazon logo

अमेजन इंडिया ने हरियाणा में नया स्पेशलाईज़्ड फुलफिलमेंट सेंटर आज लॉन्च करके राज्य में अपने फुलफिलमेंट नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि लगभग 20 लाख क्यूबिक फीट की स्टोरेज क्षमता के साथ इस नए एफसी में बड़े अप्लायंसेस से लेकर फर्नीचर की श्रेणी तक उत्पादों का विस्तृत संग्रह होगा।

नशे में धुत मॉडल ने बीच सड़क पर की ऐसी हरकत…..

राज्य में साल-दर-साल भारी निवेश के साथ, अमेज़न इंडिया के पास अब हरियाणा में 7 फुलफिलमेंट सेंटर हैं, जो लगभग 15 लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैले हैं और 45,000 से ज्यादा विक्रेताओं को 60 लाख क्यूबिक फीट से ज्यादा स्टोरेज स्पेस प्रदान करते हैं। इस विस्तार द्वारा राज्य में स्थानीय लोगों के लिए काम के अवसर उत्पन्न होंगे और ग्राहकों के आर्डर की ज्यादा भरोसेमंद, तीव्र व सुरक्षित डिलीवरी संभव हो सकेगी।

Exit mobile version