Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AIADMK के महासचिव चुने गए ई पलानीस्वामी, समर्थकों में जश्न का माहौल

E Palaniswami

E Palaniswami

चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट ने AIADMK से निकाले गए नेता ओ पनीरसेल्वम (O Panneerselvam) की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों ने 11 जुलाई के पार्टी की जनरल काउंसिल के प्रस्ताव के खिलाफ यह याचिका दायर की थी, जिसमें ओ पनीरसेल्वम और उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं कोर्ट द्वारा ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज करते ही ई पलानीसामी (E Palaniswami) का पार्टी का नया महासचिव चुन लिया गया है।

कोर्ट के फैसले के बाद AIADMK मुख्यालय में जश्न शुरू हो गया और पलानीस्वामी (E Palaniswami) के समर्थकों ने मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी मनाई। पलानीस्वामी भी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

जी-20 से उत्तराखंड की संस्कृति और कारपोरेट को मिलेगा ग्लोबल होने का अवसर: सीएम धामी

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव अधिकारी नाथम आर विश्वनाथन और पोलाची वी जारामन ने एआईएडीएमके मुख्यालय पहुंचकर पलानीस्वामी को सर्टिफिकेट दिया। इसके बाद पार्टी के नेताओं ने भी पार्टी के महासचिव ई पलानीस्वामी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। वहीं एआईएडीएमके के महासचिव का पद संभालते ही ई पलानीस्वामी ने आगामी 5 अप्रैल से नए सदस्यता अभियान की शुरुआत करने का एलान किया।

Exit mobile version