Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के इन रूट पर अब नहीं दौड़ेंगे ई-रिक्शा, यह है वजह

e-rickshaws

e-rickshaws

लखनऊ। लखनऊ में अब आधे शहर में ई-रिक्शा (e-rickshaw) के चलने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार को शहर में यातायात की व्यवस्था को ठीक करने के लिए यह आदेश जारी किया है। उनके आदेश के मुताबिक शहर के 10 रास्तों पर ई-रिक्शा (e-rickshaw) चलाने और उनकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

इन धाराओं के तहत दिया आदेश

जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115, उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियमावली 1998 के नियम 178 का इस्तेमाल करते हुए लखनऊ शहर में वायु प्रदूषण, यातायात जाम, लोगों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है।

इन इलाकों में कई रूटों पर नहीं चलेंगे e-rickshaw

आदेश के तहत हजरतगंज, हुसैनगंज, कैसरबाग, गौतमपल्ली, गाजीपुर, सरोजनीनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, मानकनगर, सुशांत गोल्फ सिटी, कैंट, गोमतीनगर, विभूतिखंड, पीजीआई, गोसाईगंज, आशियाना, महानगर, मानकनगर, नाका, इंदिरानगर में कुछ रास्तों पर ई-रिक्शा चलाने पर बैन लगा दिया गया है।

प्रत्येक नागरिक का जीवन अमूल्य : सीएम योगी

इन रास्तों पर नहीं चल सकेंगे ई-रिक्शा (e-rickshaw) 

– हजरतगंज चौराहे से रॉयल होटल होते हुए बर्लिंगटन चौराहे तक

– हजरतगंज चौराहे से बंदरियाबाग चौराहे तक

– हजरतगंज चौराहे से सिकंदरबाग चौराहे तक

– हजरतंगज से प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान, केडी सिंह स्टेडियम होते हुए परिवर्तन चौक तक

– बंदरियाबाग चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक

– अमौसी से बाराबिरवा तक

– अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार, रजमन चौकी, कटाईपुल होते हुए लालबत्ती चौराहे तक

– पिकप पुल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान होते हुए विजयीपुर अंडरपास तक

– इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाई कोर्ट गेट नंबर 3 तक

– इंदिरागांधी प्रतिष्ठान से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे तक

– कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए कानपुर रोड मोड़ तक

– बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे तक

– अमौसी मोड से मुंशीपुलिया चौराहे तक

Exit mobile version