नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में बुधवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, सुबह 7 बजकर 54 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही। हालांकि, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक 4.1 तीव्रता का झटका महसूस होने पर कुछ जगहों पर अफरातफरी का माहौल भी बन गया था। यहां लोग घरों के बाहर भी निकल आए थे। हालांकि गनीमत रही कि अभी तक इस भूकंप के कारण कहीं भी नुकसान को कोई खबर नहीं है।
फेसबुक न्यूज के जरिये भारतीय प्रकाशकों को जल्द ही भुगतान देने की शुरुआत
Earthquake of magnitude 4.1 on the Richter scale occurred today at 7:54 am in Durgapur, West Bengal: National Centre for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) August 26, 2020
गौरतलब है की इससे पहले हाल ही में महाराष्ट्र और झारखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।