रांची। झारखंड के धनबाद में अंडरमाइन फायर बीते 8 दशक से दहक रही है। अलग-अलग इलाकों में खास तौर पर जहां माइनिंग होती हैं, वहां जमीन से निकलता धुआं और आग शाम होने के बाद आसानी से देखी जा सकती है। मगर, सब्सिडेंस प्रोन जोन में सौ साल से भी ज्यादा समय से रहे लोग हटना नहीं चाहते हैं।
उनका कहना है कि सरकार बढ़िया पुनर्वास पैकेज नहीं देती है। कई बार यह मुद्दा मीडिया में रहा, मगर नतीजा सिफर ही रहा। अब हालात भयावह होते जा रहे हैं। लगातार विस्फोट होने के साथ ही घर जमींदोज होने लगे हैं। जो कभी भी किसी बड़ी अनहोनी को जन्म दे सकते हैं।
धरती की गोद में समा गए 3 घर
रविवार को जोरदार आवाज के साथ धनबाद में धरती फटी (Earth Cracks) । इस घटना में 3 घर पलक झपकते ही धरती की गोद में समा गए। अफरा-तफरी मच गई। ये घटना धनबाद के जोगता-11 नंबर की है। भू-धंसाव (Earth Cracks) वाली जगह से तेजी से गैस रिसाव हो रहा है। लोगों के घरों का सारा सामान भी धरती में समा गया है।
Deoria Massacre: सामूहिक हत्याकांड का मुख्यारोपी राइफल सहित गिरफ्तार
गनीमत यह रही कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद से आसपास के घरों की दीवारें फट गई हैं। लोग किसी तरह अपने सामानों को सुरक्षित जगह ले जाने में जुटे हैं।