Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुबह-सुबह भूकंप से कांपी 3 राज्यों की धरती,  4.5 तीव्रता से महसूस किये गए झटके

नई दिल्ली। देश में लगभग पिछले 15 दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह देश के 3 राज्य हिमाचल प्रदेश, गुजराज और असम भूकंप के झटकों से दहल गए। एक के बाद एक राज्यों में आए भूकंप ने सबको चौंका दिया।

तड़के आए भूकंप से धरती हिली तो लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। सब एक दूसरे को फोन करके हाल जानने लगे। हिमाचल प्रदेश के बाद गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके, असम के करीमगंज में भी हिली धरती।

सबसे बड़ा Cyber Attack : ओबामा, बिल गेट्स समेत कई दिग्गजों के Twitter अकाउंट हैक

बता दें कि सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के ऊना में सुबह 4.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.3 आंकी गई। वहीं हिमाचल के बाद गुजरात के राजकोट में भूकंप सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर आया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 दर्ज की गई।सांकेतिक तस्वीरफिर असम के करीमगंज में सुबह 7:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई। इससे पहले उत्तर-पूर्वी राज्य नागालैंड के लोन्गलेंग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 रही।

Exit mobile version