Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तीव्र भूकंप से कांपी इंडोनेशिया की धरती, अबतक 34 की हुई मौत

Earthquake

earthquake

जकार्ता। इंडोनेशिया में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में आये भीषण भूकंप के कारण शुक्रवार को कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 34 से अधिक घायल हो गये।

चौथे टेस्ट में अपनी पारी की शुरुआत करेंगे नटराजन और सुंदर

‘द जकार्ता पोस्ट’ अखबार के अनुसार 6.2 तीव्रता के भूकंप से पश्चिम सुलावेसी की राजधानी मामूजु शहर में काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के झटकों से एक अस्पताल ध्वस्त हो गया और कुछ लोग उसके मलबे के नीचे दब गये। वहीं एक और होटल भी कथित तौर पर प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो गया।

Exit mobile version