Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तुर्की और सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 100 के पार

Earthquake in Turkey and Syria

Earthquake in Turkey and Syria

अंकारा (तुर्की)/दश्मिक (सीरिया)। तुर्की और सीरिया में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। इससे दोनों जगह भारी तबाही हुई है। दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गई हैं। तुर्की में एक शापिंग मॉल ताश के पत्तों के महल की तरह भरभराकर जमींदोज हो गया।

तुर्की और सीरिया दोनों देशों में कई जगहों पर इमारतें गिर गईं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

भूकंप (Earthquake) का केंद्र तुर्की गाजियांटेप में था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर स्थित है। ऐसे में सीरिया के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए। बताया जा रहा है कि बॉर्डर के दोनों ओर भारी तबाही हुई है।

बताया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप (Earthquake) स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप का केंद्र गाजियांटेप के पास था। भूकंप के तेज झटकों में कई इमारतें ढह गईं। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, अब तक 53 लोगों के मौत की खबर सामने आई है। तुर्की के ओस्मानिया में 34 इमारतें तबाह हो गईं।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके लेबनान, सीरिया में भी महसूस किए गए। सीरिया में अलेप्पो और हमा शहर से नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं। दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए। लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।

तुर्की की भौगोलिक स्थिति के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यहां 1999 में आए भूकंप में 18000 लोगों की मौत हो गई थी। अक्टूबर 2011 में आए भूकंप में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

Exit mobile version