श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आज गुरुवार दोपहर 1.40 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। लद्दाख में इससे पहले गत एक नवंबर को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। लद्दाख में जिस जगह यह भूकंप आया वह स्थान कारगिल से 18 किलोमीटर दूर था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबकि दोपहर को आए इस भूंकप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर अंदर तक थी।
कृषि कानूनों को रद्द करने से कम कुछ भी स्वीकार करना किसानों के साथ विश्वासघात: राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लगभग हर माह भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। गत 25 सितंबर में भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी। हालांकि भूकंप का केंद्र गुलमर्ग से 281 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर था।
पहला भूकंप का झटका रात 10.20 बजे आया जबकि दूसरा झटका करीब एक घंटे बाद 11.36 बजे महसूस किया गया। इन दोनों झटकों की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 और 3.8 मापी गई थी। इसी तरह 6 अक्टूबर को भी लद्दाख में भूकंप आया था। यह भूकंप सुबह आया और इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र लेह से 174 किलोमीटर पूर्व की ओर था।