नई दिल्ली। चंद दिनों की राहत के बाद शेयर बाजार (Share Market) में फिर से बिकवाली का दौर लौट आया है। लगातार गिरावट के बाद इस सप्ताह बाजार को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन आज गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही बाजार (Share Market) भरभरा गया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) शुरुआती कारोबार में ही 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान में चले गए।
खुलते ही इस कदर गिरा बाजार (Share Market)
बाजार प्री-ओपन सेशन से ही भारी गिरावट के संकेत दे रहा था। प्री-ओपन में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1500 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था। एसजीएक्स निफ्टी भी 300 अंक से ज्यादा की गिरावट में था। बाजार जैसे ही ओपन हुआ, सेंसेक्स (Sensex) 950 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया।
चंद मिनटों के कारोबार में बाजार और गिरता ही चला गया। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स (Sensex) 1115.13 अंक (2.06 फीसदी) गिरकर 53,093.40 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 332.20 अंक (2.04 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,900 अंक के पास बना हुआ था।
कल मजबूत शुरुआत के बाद हुआ घाटा
इससे पहले बुधवार को भी बाजार (Share Market) में गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो बढ़त के साथ की थी, लेकिन दोपहर बाद रेड जोन में चला गया था। कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 109.94 अंक (0.20 फीसदी) गिरकर 54,208.53 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 19 अंक (0.12 फीसदी) फिसलकर 16,240.30 अंक पर बंद हुआ था।
बाजार (Share Market) को सता रहा इस बात का डर
दशकों की सबसे ज्यादा महंगाई और आने वाले समय में आर्थिक मंदी की आशंका के कारण दुनिया भर के इन्वेस्टर्स डरे हुए हैं। भारत में खुदरा महंगाई आठ साल के और थोक महंगाई 22 साल के उच्च स्तर पर है। अमेरिका में भी महंगाई की दर 03 दशक से ज्यादा के हाई लेवल पर है।
महंगी हुई आम आदमी की रसोई, LPG गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी
ब्रिटेन में भी महंगाई 4 दशक के उच्च स्तर पर है। इसके अलावा चीन में महामारी की नई लहर और रूस-यूक्रेन जंग के चलते ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान पैदा हो गए हैं। बिगड़े हालात से आर्थिक मंदी का दौर वापस आने की आशंका गहरा गई है। इसके चलते इन्वेस्टर्स बाजार से भारी बिकवाली कर रहे हैं।